ई लाइब्रेरी और पिंक टॉयलेट बनायेगी कांग्रेस: चौधरी
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता प्रचार प्रसार करने पहुंची। वार्डवा
पश्चिमी अंबर तालाब क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस से मेयर पद की प्रत्याशी पूजा गुप्ता प्रचार प्रसार करने पहुंची। वार्डवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर वह नगर के चौमुखी विकास देखना चाहते हैं तो उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये। कहा कि नगर में जो विकास कार्य लंबे समय से रुके पड़े हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। अनेक समस्याओं के समाधान के साथ ही पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक खेल का मैदान का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में खेल की भावना तभी जागृत हो सकती है जब उन्हें एक अच्छा खेल का मैदान उपलब्ध हो। तभी वे अपना भविष्य भी संवार सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।