भगवानपुर की समस्याओं का होगा समाधान
भगवानपुर, संवाददाता। भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने शनिवार को विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट
भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गुलबहार ने शनिवार को विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे। गुलबहार ने कहा कि जनता उन्हें मौका देगी तो आने वाले समय में भगवानपुर की तमाम जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ विकास किया जाएगा। आयोजित नुक्कड़ नाटक व सभाओं के दौरान विधायक ममता राकेश ने भी गुलबहार के पक्ष में वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विकास की बात करती है। जबकि विपक्षी दल सिर्फ जनता को धोखा देने का काम करती है। इस दौरान राव फरमूद, मोहम्मद उस्मान, फारूक, मोमिन, सोनू, इसम सिंह, राकेश कुमार, जीशान, दिलशाद, मुकेश, अमर सिंह, अरविंद, कालू आदि लोग मैजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।