Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsCollision between 18-Wheeler Truck and Roadways Bus in Laksar-Haridwar Route No Injuries Reported

रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत

सुल्तानपुर। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के सामने एक 18 टायर ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिससे रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 12 Jan 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on

लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सीमेंट फैक्ट्री के सामने एक 18 टायर ट्रक और रोडवेज बस की भिड़ंत हो गई। जिससे रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क किनारे कराया, तब जाकर मार्ग में आवागमन सुचारू हो पाया। रविवार को रोडवेज बस लक्सर की ओर से सवारी लेकर हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही रोडवेज बस लक्सर से निकलकर कर सीमेंट फैक्ट्री के सामने पहुंची और सामने से आ रहे 18 टायरा डंपर से उसकी सामने की भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे किया और बाधित रास्ते को सुचारु किया। वहीं कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आधी रात से हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल रही हैं। इस कारण एक पेड़ का तना टूट गया था जिससे बचने के चक्कर में डंपर और बस में भिड़ंत हुई है। सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने बताया कि रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत में कोई घायल नहीं हुआ है। क्षतिग्रस्त रोडवेज बस को रोड के किनारे करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें