वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल
पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ कलां गांव में स्थित जीवन ज्योति इंटर कालेज का वार्षिक समारोह मनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नितिन शर्मा व अंकित आर्य ने दीप प्रज्जवलित...
जीवन ज्योति इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि नितिन शर्मा और अंकित आर्य ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक और गीतों से उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि नितिन शर्मा ने कहा कि स्कूल-कालेजों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम और खेलकूद होने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओं की कमी नहीं है केवल उन्हें परखने की आवश्यकता है जो बच्चे खेलकूद या सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हैं उनसे दूसरे बच्चों को उन्हें देखकर ऐसा करने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य रुचि शर्मा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले बच्चे आयुष, तन्मय, कशिश, निधि, डाबरे, रिया शर्मा, स्वाति, भाविका, आस्था, खुशबू, प्रज्ञा, अरिष्ठा, विदुषी, अनुष्का, ईशु, साक्षी, इशिका, आरव, किंजल, नैना, माही, वाहिल, रेहान, जिया को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रबन्धक अंकित शर्मा, प्रधानाचार्य रुचि शर्मा, अंकित आर्य व स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।