Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीChildren Organize Colorful Fair in Khanpur Schools with Relaxo Footwear Support

सरकारी स्कूल के बच्चों ने बाल मेले में लगाए स्टाल

खानपुर ब्लॉक के चार सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रिलैक्सो फुटवियर्स के सहयोग से बाल मेले का आयोजन किया। मेले में छात्रों ने खाद्य पदार्थों और खेलों के स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 15 Nov 2024 04:50 PM
share Share

खानपुर ब्लॉक में चार सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रिलैक्सो फुटवियर्स के सहयोग से बाल मेले का आयोजन किया। बाल मेले में छात्र-छात्राओं की अलग-अलग टीमों ने खाने पीने के स्वादिष्ट सामान के अलावा कई तरह के रोचक खेलों के स्टाल लगाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। रिलैक्सो फुटवियर्स लक्सर व खानपुर ब्लॉक में आदर्श परिवर्तन विद्यालय परियोजना चलाकर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर बना रहा है। इसी के तहत संस्था ने लालचंदवाला, माड़ाबेला, गोवर्धनपुर व बालावाली के सरकारी स्कूलों में बाल मेले आयोजित किए। गोवर्धनपुर में बाल विकास परियोजना अधिकारी खानपुर सरोज भट्ट और माड़ाबेला में सहायक समाज कल्याण अधिकारी खानपुर ममता जलवाल ने बाल मेले की शुरुआत की। उन्होंने संस्था का आभार जताते हुए कहां कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के भीतर की रचनात्मक प्रतिभा सामने आती हैं। बच्चों के बाल मंत्री मंडल ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इसमें खानपुर की बीईओ आकांक्षा राठौर, बीडीओ जगेंद्र सिंह राणा, रिलैक्सो के सीएसआर प्रमुख गंभीर अग्रवाल का भी काफी सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें