Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीChildren 39 s drama received a lot of accolades on acid attack

एसिड अटैक पर बच्चों के नाटक को खूब मिली वाहवाही

वसंत मेले का आयोजन भी किया गया। मेले में बच्चों और उनके अभिभावकों ने खाने पीने के सामान व खेलों का जमकर लुत्फ उठाया। एसडीएम पूरन सिंह राणा और सीओ अविनाश वर्मा ने दीपक जलाने के बाद फीता काटकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 6 Feb 2020 08:32 PM
share Share

मोंटफोर्ट चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर समां बांध दिया। इसके साथ ही वसंत मेले में बच्चों और अभिभावकों ने खान-पान का लुत्फ उठाया।

एसडीएम पूरन सिंह राणा और सीओ अविनाश वर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा आगे बढ़ने के लिए बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजसेवा का हुनर भी सिखाना चाहिए। इसके बाद अनामिका, परी, वेदिका, सृष्टि आदि ने सरस्वती वंदना गाई।रितिका, अंशिका, तपस्या, सोनिका आदि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अनुश्री, अवनी, काजल, मानसी ने एसिड अटैक को लेकर मार्मिक नाटक पेश किया। सुहाना, माही, गौरी, इशा, वर्षा आदि ने अंग्रेजी नाटक और ऋषभ, प्रकाश, रितेश, वर्षा आदि ने डांस पेश कर तालियां बटोरी। अभिनव, कामरान, अमित, वंशिका आदि ने बाप, बेटी के रिश्ते तथा आरना, लक्ष्मी, उषा, शालू आदि ने पापा मेरे पापा गीत से दर्शकों को लुभाया। वर्णिका, प्रियांशी, कृष्टि, प्राची आदि का गढ़वाली नृत्य व हरगुन, किरण, कशिश, जैस्मीन, अक्षरा का पंजाबी नृत्य शानदार रहा। स्मार्ट किड्स के नन्हे बच्चों का गीत और डांस भी दर्शकों ने पसंद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें