त्याग, अनुशासन और देश सेवा सिखाते हैं एनसीसी कैडेट्स
बीएसएम इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि मनोहर लाल शर्मा ने कैडेट्स को देश सेवा, त्याग और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने एनसीसी के योगदान की सराहना की और सभी कैडेट्स और...
बीएसएम इंटर कॉलेज में 84 यूकेबीएन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर रमेश के दिशा-निर्देशानुसार एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मनोहर लाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि मनोहर लाल शर्मा ने एनसीसी दिवस पर कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि त्याग, अनुशासन और देश सेवा एनसीसी कैडेट्स की भावना है। भारतीय आर्मी के बाद एनसीसी संगठन ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो देश सेवा के लिए दिन-रात तैयार है। क्योंकि उनके जीवन में देश सेवा और अनुशासन का विशेष महत्व होता है। उन्होंने एनसीसी कैडेट्स और समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कहा कि बीएसएम शिक्षण संस्थान आए दिन नई बुलंदियों को छू रहा है। इसके लिए सभी छात्र और स्टाफ बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट ने कहा कि त्याग, समर्पण और बलिदान की भावना अगर किसी से सीखनी है तो एनसीसी कैडेट से सीखनी चाहिए। एनसीसी दिवस पर उन्होंने समस्त कैडेट्स को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्य कैप्टन अजय कौशिक ने एनसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि एनसीसी कैडेट्स जब एनसीसी में प्रवेश लेता है तब वह सभी मानकों पर अपने आप को खरा उतारता है। तब जाकर वह एनसीसी में प्रवेश पाता है और उस दिन से ही वह एक सिपाही के रूप में अपने कर्तव्य और दिनचर्या को व्यतीत करना प्रारंभ करता है। उसके रग रग में देश सेवा की भावना जागृत रहती है। यही सच्ची देश सेवा है। इस अवसर पर सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, अमित कपिल, डॉ. अभय, डीएन पांडे, प्रमोद शर्मा, विकास, गौतम, नीरज वर्मा, विशाल शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।