गर्भवती महिला को टक्कर मारने पर दो पर केस

झबरेड़ा। इकबालपुर मंगलौर मार्ग पर नगला कुबड़ा गांव के पास सड़क पार करते समय एक गर्भवती महिला कार की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गई। कार चालक व...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 1 Feb 2021 04:30 PM
share Share

इकबालपुर मंगलौर मार्ग पर नगला कुबड़ा गांव के पास सड़क पार करते समय एक गर्भवती महिला कार की टक्कर से घायल हो गई। कार चालक और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों का पुलिस ने चालान कर दिया गया है।

नगला कुबड़ा गांव के पास 35 वर्षीय महिला बबलेश पत्नी मीनू कुमार सड़क पार कर रही थी। उसी समय मंगलौर से तेज गति से आ रही कार की टक्कर लग जाने से वह घायल हो गई। महिला को टक्कर लगते ही आसपास ग्रामवासियों ने कार चालक व कार में एक अन्य चालक के साथी को कार सहित घेर लिया तथा रास्ता जमा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को थाने लाने का प्रयास करने लगी तो ग्रामीणों ने दोनों को छोड़ने से मनाकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में झबरेड़ा थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इसी बीच भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रमोद महाजन भी कार्यकर्ताओं के साथ नगला कुबड़ा मौके पर पहुंच गए। बाद में कार चालक नितिन कुमार हनुमानगढ राजस्थान व गांव चुड़ियाला निवासी अभिषेक को कार सहित थाने ले आए। घायल बबलेश के ससुर बिरम सिंह ने कार चालक व उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि नितिन कुमार व अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें