चलती कार में लगी आग, चालक को बचाया
धनौरी-कलियर मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। पिरान कलियर निवासी आसफ कार में सवार होकर जा रहा था। आग लगने पर अग्निशामक और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को सुरक्षित निकाला। हालांकि, कार पूरी तरह...
धनौरी-कलियर मार्ग पर एक चलती कार में अचानक से आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम और कलियर पुलिस ने आग पर काबू पाया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। शुक्रवार की देर रात को पिरान कलियर निवासी आसफ कार में सवार होकर धनौरी से कलियर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह धनौरी कलियर के बीच दो सड़कों पर पहुंचा तो अचानक से उसकी कार में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर चेतककर्मी रविन्द्र बालियान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग इसकी सूचना दी। अग्निशमन विभाग की टीम और कलियर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया परंतु जब तक कार जलकर राख हो गई थी। गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई और चालक को भी सुरक्षित बचा लिया गया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि देर रात एक कार में आग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग और पुलिस टीम द्वारा बुझा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।