झबरेड़ा में प्रत्याशी के साथ प्रचार में जुटे परिजन
झबरेड़ा,संवाददाता। नगर पंचायत झबरेड़ा में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बुधवार को परिजनों और समर्थकों के साथ जमकर प्रचार किया। भाजपा से
नगर पंचायत झबरेड़ा में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बुधवार को परिजनों और समर्थकों के साथ प्रचार किया। भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने अपने पिता चौधरी कुलबीर सिंह के मुख्य बाजार में जनसंपर्क करने के साथ ही दुकानदारों के साथ नुक्कड़ बैठक की। चौधरी कुलबीर सिंह ने कहा कि भाजपा की विचारधारा अन्य दलों से भिन्न है। भाजपा एक देश, एक कानून तथा संविधान को मानने में विश्वास रखती है। कहा कि कांग्रेस देश को धर्म तथा जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने पिछले पांच सालों के कामों को भी गिनवाया। उधर,कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी के साथ उनके पति पूर्व मंत्री डॉ. गौरव चौधरी तथा उनके ससुर पूर्व विधायक चौधरी यशवीर सिंह ने प्रचार किया। उन्होंने कस्बे के विभिन्न हिस्सों में जनसंपर्क के दौरान कहा कि अध्यक्ष बनाने के बाद कस्बे के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। किरण चौधरी ने कहा कि कस्बे का विकास करना ही उनका संकल्प है। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी जैनब अंसारी ने महिला समर्थकों के साथ मिलकर कस्बे में घर-घर संपर्क कर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी देश को बांटने में लगी हुई है। इस बार कस्बे के लोग उन्हें वोट देकर कस्बे को नई दिशा प्रदान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।