प्रत्याशियों ने घर घर जाकर मांगा जनता का समर्थन
लंढौरा,संवाददाता। लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है। गुरुवार को प्रत्याशिय
लंढौरा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहें है। गुरुवार को प्रत्याशियों ने डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से समर्थन मांगा। गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी अनीस राजा ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को पार्टी की रीति नीति के बारें में बताया। उन्होने कहा कि कस्बे के विकास के लिए कांग्रेस के हाथ मजबूत करने होंगें। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. नसीम ने डोर टू डोर जाकर लोगों से वोट मांगे। उन्होंने कहा कि नगर के चहुमुखी विकास के लिए हर संभंव प्रयास किया जाएगा। यहीं निर्दलीय प्रत्याशी याकूब अली ने व्यापरियों से जनसंर्पक के दौरान कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो सभी पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। कस्बे को सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा। निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने कहा कि कस्बे को जलभराव की समस्या से निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है। प्रत्याशियों ने कस्बे के मातावाला हसन बाग, हजरत बिलाल, मोहल्ला गडरियान, लैला मजनू चौक, मैन बाजार, रुड़की-लक्सर मार्ग, मोहल्ला गुज्जरवाड़ा आदि में डोर-टू-डोर पहुंचकर वोट मांगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।