पुलिस से लगाई मदद की गुहार

पुलिस से लोगों ने अनावश्यक रूप से क्षेत्र में घूमने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने सुबह और शाम को क्षेत्र में गश्त कराने का आश्वासन दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुष्पाजंलि विहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 5 April 2020 03:46 PM
share Share

लोगों ने पुलिस से अनावश्यक रूप से क्षेत्र में घूमने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने सुबह और शाम को क्षेत्र में गश्त कराने का आश्वासन दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुष्पाजंलि विहार के क्षेत्रवासियों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सुबह और शाम के वक्त अनावश्यक रूप से लोग घूम रहे हैं। आवाजाही बढ़ने से क्षेत्र में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र से होकर असमाजिक तत्व पैदल ही गलियों से होकर रेलवे लाइन की ओर जाकर बैठ जाते हैं। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि क्षेत्र में सुबह और शाम के वक्त पुलिस गश्त करेंगी। यदि कोई भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें