Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीBy twelve o 39 clock the crowd again became silent

बारह बजे तक भीड़ फिर पसरा सन्नाटा

अब पुलिस भी अधिक सख्त हो गयी है। बारह बजे बाद बेवजह घूमने वालों से पूछताछ हो रही है। कोरोना के बढ़ते...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 3 May 2021 04:00 PM
share Share

कोविड कर्फ्यू की नई गाइड लाइन के साथ ही दुकानों के खुलने का समय बदल गया। रुड़की के बाजारों में बारह बजे तक आपाधापी मची रही। उसके बाद बाजारों में सन्नाटे की स्थिति बनी रही। अब पुलिस भी अधिक सख्त हो गई है। बारह बजे बाद बेवजह घूमने वालों से पूछताछ हो रही है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में चार बजे तक ही जरूरी सामान की दुकान खुलने की अनुमति थी, लेकिन सोमवार से इस समय को घटा दिया गया। जब चार बजे तक की छुट थी तब भी दोपहर के समय बाजारों में भीड़ कम नहीं हो रही थी। सोमवार को समय घटाए जाने के बाद भीड़ का पहले से बाजार आने का अनुमान लगाया जा रहा था। दोपहर बारह बजे तक अनाज मंडी, मेन बाजार में भारी भीड़ रही। बारह बजे बाद बाजारों में सन्नाटा पसर गया। इस बार पुलिस पिछले सप्ताह के मुकाबले ज्यादा सख्ती करती नजर आई। सीओ बीएस चौहान सहित सिविल लाइंस और गंगनहर कोतवाली पुलिस बारह बजे बाद खुली दुकानों को बंद कराने में जुटे रहे। पुलिस ने लोगों को बढ़ते संक्रमण का हवाला दिया साथ ही कोविड कर्फ्यू का पालन करने को कहा। बेवजह घूमने वालों पर भी पुलिस सख्ती बरती गई।

000

कोरोना कर्फ्यू के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस

रुड़की शहर की सड़कों पर वाहनों की भीड़ कोरोना कर्फ्यू का मजाक उड़ाती दिख रही है। सोमवार को मेन बाजार बंद होने के बावजूद वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि बाजार में जाम तक लग गया। मेन बाजार में लगे इस जाम में एम्बुलेंस फंस गयी।

कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 6 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लेकिन सरकार के कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के प्रयास के बीच भीड़ बाजार में उमड़ रही है। सोमवार को मेन बाजार की बंद दुकान थी, लेकिन बाजार में वाहनों की आवाजाही इतनी अधिक थी कि बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो गयी। इस जाम के कारण मेन बाजार से गुजरने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंस गयी। लगातर हूटर बजाने के बाद भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं मिला। वहीं, नगर निगम मार्ग पर काफी संख्या में दोपहिया और चोपहिया वाहन दौड़ते दिखे। जबकि नगर निगम चौक पर तो जाम भी लगा देखा गया। वहीं नेहरु स्टेडियम के निकट सड़क पर भी वाहनों का दबाव देखने को मिला। नगर निगम से मलकपुर चुंगी को जाने वाले मार्ग पर भी वाहनों की लम्बी कतार नहीं टूटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें