Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीBus Accident in Rajasthan 30 Injured After Collision with Tree

राजस्थान की बस पलटी, 30 लोग घायल

राजस्थान के पाली से हरिद्वार जा रही बस लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस चालक समेत लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जबकि चालक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 15 Nov 2024 04:18 PM
share Share

राजस्थान के पाली जनपद से हरिद्वार जा रही बस लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में बस चालक समेत करीब 30 लोग घायल हो गए। जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमे चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। बस की सारी सवारियां गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रही थी। बस में 55 सवारियां मौजूद थीं। शुक्रवार सुबह पाली (राजस्थान) के अलग-अलग गांवों से करीब 55 लोग एक प्राइवेट बस से हरिद्वार के लिए चले थे। लक्सर-हरिद्वार हाईवे पर सीमेंट फैक्ट्री के पास बस का चालक एक ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने लगा। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ का करीब तीन फुट व्यास का तना भी टूट गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जान नहीं गई। दुर्घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने सरकारी व प्राइवेट एंबुलेंस बुलाकर घायलों में से कुछ को लक्सर और कुछ को सुल्तानपुर के अस्पतालों में भिजवाया। जबकि टक्कर के कारण बस की सीटें मुड़ जाने से कुछ घायल यात्री बस में ही फंसे रह गए। लक्सर पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से मुड़ी हुई सीटों को सीधा करके फंसे हुई घायल सवारियों को निकाला और अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक को गंभीर चोट लगी हैं। अन्य घायलों की हालत डॉक्टरों द्वारा खतरे से बाहर बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें