गोवर्धनपुर में दो दुकानों से नकदी और सामान चोरी
लक्सर, संवाददाता।रफ से मुकदमा दजर्ल कर चोरों का पता लगा रही है। सर्दी के मौसम में चोरी की वारदात बढ़ जाती हैं। बीती रात भी खानपुर के गोवर्धनपुर कस्बे
मंगलवार रात खानपुर के गोवर्धनपुर कस्बे में एक हार्डवेयर और दूसरी इलेक्ट्रिकल सामान की दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। इन दोनो दुकानो से चोर 15 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी और काफी कीमती सामान भी ले गए हैं। खानपुर थाना पुलिस पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगा रही है। मंगलवार रात भी खानपुर के गोवर्धनपुर कस्बे की दो दुकानो में चोरी हुई है। सबसे पहले चोर गांव के उधम सिंह की बिजली के सामान की दुकान विनायक इलेक्ट्रिकल्स का पीछे की तरफ वाला जंगला तोड़कर भीतर घुसे। इस दुकान के गल्ले से उन्होंने 9100 रुपये कैश तथा कुछ अन्य कीमती सामान उठा लिया। इसके बाद उन्होंने गोवर्धनपुर के ही रहने वाले अभिलाष चौधरी की दुकान अथर्व सेनेटरी एंड हार्डवेयर स्टोर में भी घुसकर चोरी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।