Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBSNL employees perform on main office

टेलीफोन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। पहले दिन सिविल लाइंस में बीएसएनएल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर कामकाज ठप...

हिन्दुस्तान टीम रुडकीTue, 12 Dec 2017 04:55 PM
share Share
Follow Us on

बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तीन सूत्रीय मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। पहले दिन सिविल लाइंस में बीएसएनएल कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर कामकाज ठप रखा। इसके चलते सभी बीएसएनएल कार्यालयों में बिल जमा कराने और अन्य कार्य नहीं हो सके।

केन्द्रीय संगठन के आह्वान का असर रुड़की में भी देखने को मिला। हड़ताल के पहले दिन बीएसएनएल मुख्य कार्यालय के बाहर अधिकारियों और कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे ने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने तृतीय वेतन संशोधन किए जाने, बीएलएनएल टॉवरों को निजी कंपनी को न सौंपे जाने और जनवरी 2017 से कर्मचारियों का 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ वेतन संशोधन किए जाने की मांग की।

इस अवसर पर एससी काला, सीताराम, यशपाल शर्मा, विवेक कुमार,अजीत कुमार, दिलेराम ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का डटकर सामना किया जाएगा। प्रदर्शन में जितेंद्र सिंह, निरंजन कुमार, कलेक्टर वर्मा, अरविंद गुप्ता, इंदुबाला, नीलिमा,रेखारानी, राजमणी, रविदत्त,संदीप, यशपाल, विपिन, योगेंद्र, छोटेलाल, बंशगोपाल, अजित चौधरी, भुल्लन सिंह, अयोध्या प्रसाद, विवेक कुमार, सुनीता, दिलैराम, इन्द्रसिंह, हरिलाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें