ब्राह्मण समाज ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम सत्संग भवन में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में...
भारतीय ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम सत्संग भवन में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा हुई। सभा को संबोधित करते हुए समाज के अध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती में जो कायराना हमला सीआरपीएफ जवानों पर किया। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। ब्राह्मण समाज सरकार से मांग करता है कि अब सब्र का बांध टूट रहा है। पाकिस्तान और आंतकवादियों को उनकी ही भाषा में जवाब दें और कार्रवाई करते हुए आंतक की रीढ़ की हड्डी पाकिस्तान को नेस्तोनाबूद कर दें। सुरेश चंद शर्मा ने कहा कि यह देश के लिए बड़े दु:ख की घड़ी है। जिन परिवारों ने वीर सपूत खोए हैं। उन परिवारों को सांत्वना देने के लिए हमारे पास शब्द ही नहीं रह गए हैं। अरुण कुमार शर्मा ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए संत्पत परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक मदद की अपील की। डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि वीर सपूतों की शाहदत खाली नहीं जाने दी जाएगी। शोक सभा में पं. राजेंद्र प्रसाद शर्मा, त्रिभुवन शर्मा, डीपी शर्मा, आदित्य शर्मा, त्रिभुवन किशोर शर्मा, अमरीश शर्मा, नितिन शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, अखिलेश मोहन शर्मा, दिनेश शर्मा, राजीव भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश शर्मा, अनूप कुमार शांडिल्य, रजनीश शर्मा, आईडी शर्मा, हरिप्रकाश, आईएल कपिल शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।