दीयों के साथ ही अपनी आत्मा की ज्योति प्रकाशमान करें: बीके गीता
रुड़की, संवाददाता। ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर शुक्रवार को आयोजित दीपोत्सव में माउंट आबू से आए चाय विभाग प्रमुख बुधेश्वर भाई ने ईश्वरीय सेवा से जुड़े
ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर शुक्रवार को आयोजित दीपोत्सव में माउंट आबू से आए चाय विभाग प्रमुख बुधेश्वर भाई ने ईश्वरीय सेवा से जुड़े अपने अनुभव सुनाए। उन्होंने कहा कि उनकी माउंट आबू के मधुबन में रहकर ही सेवा करने की तमन्ना थी, जो परमात्मा शिव ने पूरी की है। उनके साथ आए गोड़ली गिफ्ट विभाग के चतुर्भुज भाई ने भी आने अनुभव साझा किए। राजयोगिनी गीता बहन ने कहा कि दीपावली रोशनी का त्योहार है। इस पर्व के हर एक रीति रिवाज के पीछे आध्यात्मिक रहस्य है, जिसे जानकर हम अपने जीवन को एक नई सोच और नई दिशा दें और नए युग के आगमन का शुभारंभ करें, अपने आत्मिक स्वरूप को जानकर महाजयोति परमात्मा से जुड़कर अपना आत्मा रूपी दिया जगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।