Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीBlood Donation Camp Organized on PM Modi s Birthday at Motherhood Ayurveda Medical College

रक्तवीरों को रक्तदान के गुण बताए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह और प्रोफेसर डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 17 Sep 2024 09:56 AM
share Share

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह एवं संस्थान महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा की ओर से किया गया। ये रक्तदान शिविर राजकीय उपजिला चिकित्सालय रुड़की हरिद्वार एवं मदर टेरेसा ब्लड सेंटर रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया। शिविर में मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अध्यापक एवं छात्र-छात्राओं ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मयंक जैन एवं सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अभिषेक सक्सेना ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया और आयुर्वेदिक दृष्टि से इसके महत्व को बताया। शिविर में उपजिला चिकित्सालय रुड़की से डॉ. रजत सैनी एवं मदर टेरेसा ब्लड बैंक से नीलिमा सैनी ने अपने दिशानिर्देश में 50 से भी अधिक लोगों का सफल रक्तदान कराया। शिविर में मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एसके कौशिक, मेडिकल रिकॉर्ड विभाग के इंचार्ज निखिल गुप्ता, फिजियोथेरपी विभाग से फिजियोथेरेपिस्ट सोहन लाल और फार्मेसी इंचार्ज लोकेश दौरियाल एवं नर्सिंग विभाग से प्रीति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख