बच्चों ने पेटिंग बनाकर दिया ऊर्जा संरक्षण का संदेश
रुड़की, संवाददाता। चंद्रपुरी स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उरेडा की ओर से आयोजित ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं निबं
चंद्रपुरी स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को उरेडा की ओर से आयोजित ऊर्जा संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं निबंध लेखन की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने ऊर्जा संरक्षण पर पेटिंग बनाकर अतिथियों को सुंदर संदेश दिया। शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार गौड़ एवं अन्य अतिथियों ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की की उमर गुल पहले, लक्ष्य कुमार द्वितीय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुड़की की सायमा तृतीय स्थान पर रहीं। जबकि सीनियर वर्ग में पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के दिव्यांश चौधरी प्रथम, ताबिश चंद द्वितीय और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुड़की की हिमांशी सैनी तृतीय स्थान पर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।