Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBlackmail was done by making a video of the married woman taking a bath

नहा रही विवाहिता का विडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

लक्सर के गांव में युवक ने पड़ोस की महिला का नहाते हुए विडियो बना लिया। इसके बाद युवक विडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण करने लगा। पता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 1 Nov 2020 04:30 PM
share Share
Follow Us on

लक्सर। हमारे संवाददाता

लक्सर के गांव में युवक ने पड़ोस की महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला का यौन शोषण करने लगा। पता चलने पर महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी, पर कार्रवाई नहीं हुई। उसने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लक्सर कोतवाली के एक गांव निवासी युवक की ससुराल झबरेड़ा थाना क्षेत्र में है। उसके घर के बाहर खुले में स्नानघर बना हुआ है। स्नानघर की छत नहीं है। आरोप है कि पड़ोस के युवक ने कई महीने पहले स्नानघर में नहाते समय उसकी पत्नी की वीडियो बना ली। इसके बाद उसने वीडियो उसकी पत्नी को दिखाकर ब्लैकमेल किया तथा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। करीब दो महीने बाद महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई। पति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उसने युवक द्वारा ब्लैकमेल करने के लिए भेजे गए व्हाट्सअप मैसेज भी पुलिस को दिखाए। पुलिस ने जांच के बाद मामला महिला व आरोपी युवक की सहमति का बताकर कार्रवाई नहीं की। महिला के पति का आरोप है कि पुलिस के कार्रवाई न करने से युवक के हौसले बढ़ गए हैं। अब वह अक्सर उसकी मौजूदगी में ही उसके घर में घुस आता है और उसके सामने ही उसकी पत्नी को परेशान करता है। महिला के पति ने अब सीधे राष्ट्रीय महिला आयोग से मामले की शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आयोग ने शिकायत एसएसपी हरिद्वार को भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उधर, हल्के के प्रभारी दरोगा संजय रावत का कहना है कि वे छुट्टी पर हैं। ऐसा मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है। छुट्टी से लौटने पर मामले की निष्पक्षता से जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें