ढंढेरा में ट्रिपल इंजन की सरकार ही कर सकती है विकास
रुड़की, कार्यालय संवाददाता। नगर पंचायत ढ़ंडेरा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में महिला मोर्चा मंडल की पदाधिकारीयों ने क्षेत्र के भारत नग
नगर पंचायत ढंडेरा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रवि राणा के पक्ष में महिला मोर्चा मंडल की पदाधिकारियों ने क्षेत्र के भारत नगर, भारत नगर, अशोक नगर, शिवाजी कॉलोनी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी रवि राणा ने कहा कि नगर पंचायत का पहला चुनाव होने के कारण नगर क्षेत्र का विकास समय की आवश्यकता है। पिछले काफी समय से नगर विभिन्न समस्याओं से घिरा हुआ है। जिसका समाधान भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार ही कर सकती है। भाजपा के पास नगर के विकास को लेकर पूरा प्लान तैयार है। आज नगर पंचायत का अधिकतर क्षेत्र जल भराव की समस्या से जूझ रहा है। पथ प्रकाश, सफाई व्यवस्था बेहतर न होने तथा सड़कें टूटी-फूटी होने के कारण नगर विकास के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र हेमदान ने कहा कि अध्यक्ष के साथ-साथ सभी पार्षद भी उनकी पार्टी के जीतकर नगर पंचायत के बोर्ड में पहुंचें। चुनाव प्रभारी राजेश सैनी ने मतदाताओं से किसी के बहकावे में ना आकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव सह प्रभारी दिनेशानंद भारती ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को अगर आपका आशीर्वाद मिला तो वह अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे तथा क्षेत्र के विकास के लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।