जनसंपर्क कर प्रत्याशियों ने मांगे वोट
कलियर संवाददाता। नगर पंचायत इमलीखेड़ा में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने गुरुवार को कार्यकर्ताओें और समर्थकों के साथ प्रचार किया।
भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राजबाला सैनी ने टांडा भंडेरा और रांघड़वाला में जनसंपर्क किया। टांडा रानघड़वाला में उन्होंने अपने समर्थकों के साथ लोगों से जनसंपर्क किया। कहा कि भाजपा की विचारधारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे के साथ काम करती है। भाजपा एक देश, एक कानून और एक संविधान को मानने में विश्वास रखती है। कहा कि जीत के बाद जनता के साथ मिलकर हर समस्या का समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर ने भी अपने समर्थकों के साथ गांव में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनाने के बाद कस्बे का विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर क्षेत्र में घर-घर संपर्क कर वोट मांगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।