Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBike rider killed in a road accident

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 16 March 2021 03:40 PM
share Share
Follow Us on

मंडावर गांव के समीप दूध वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सोमवार देर रात मंडावर गांव के समीप दूध वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार 32 वर्षीय रंजीत निवासी जयसिंगा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को छुटमलपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देख उसे हायर सेंटर सहारनपुर रेफर कर दिया। जहां घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त बाइक व दूध वाहन को कब्जे में ले लिया है। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उपनिरीक्षक मनोज ममगाईं ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें