हिमगिरी एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी
लक्सर। दिसंबर महीने में बिहार में पटना जिले के थाना तेजप्रताप नगर ग्राम बेऊर निवासी अजय प्रसाद पुत्र महेश प्रसाद परिवार के साथ जम्मू गए थे। 19 दिसंबर
दिसंबर महीने में बिहार में पटना जिले के थाना तेजप्रताप नगर ग्राम बेऊर निवासी अजय प्रसाद पुत्र महेश प्रसाद परिवार के साथ जम्मू गए थे। 19 दिसंबर 2024 में वे हिमगिरी एक्सप्रेस से वापस पटना लौट रहे थे। लक्सर रेलवे स्टेशन के पास किसी ने उनकी पत्नी शिवानी का पर्स चुरा लिया। शिवानी के मुताबिक पर्स में ने एक मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, एक घड़ी, 8 सौ रुपये व कुछ अन्य सामान था। पटना पहुंचकर उन्होंने रेलवे अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी। वहां से यह शिकायत लक्सर जीआरपी के पास आई थी। एसओ जीआरपीलक्सर संजय शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।