Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBhogpur Sports Academy Hosts Successful Running Competition

दौड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना दम दिखाया

भोगपुर में जस्सी स्पोर्ट्स अकेडमी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिया प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में रवि चौधरी प्रथम, समीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 25 Aug 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

भोगपुर में जस्सी स्पोर्ट्स अकेडमी में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। रविवार को सुल्तानपुर क्षेत्र के भोगपुर गांव स्थित जस्सी स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अकेडमी के प्रबंधक दीपक सैनी ने बताया कि बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में रिया प्रथम, सोनाक्षी द्वितीय और लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रवि चौधरी प्रथम, समीर द्वितीय और आशीष कश्यप तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर बालक वर्ग में सूरज सैनी प्रथम, हरिओम सैनी द्वितीय और अमनजोत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में विष्टी प्रथम, इशिका द्वितीय और लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में ज्योति प्रथम, स्वाति सैनी द्वितीय और लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

बालक वर्ग 800 मीटर दौड़ में समीर प्रथम स्थान पर रहा, गौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जबकि आदित्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में अंजलि प्रथम, स्वाति द्वितीय और आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 1500 मीटर बालक वर्ग दौड़ में दीपक सैनी प्रथम, आदित्य द्वितीय और शुभम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान भारत भूषण, मनीषा नेगी, पारुल सैनी, अमित राठौर, रवि चौधरी, सोनिया कश्यप, आकाश और गौरव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें