चौदह साल बाद एक मंच पर आए सुबोध और रचित
भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को सुबोध राकेश ने दिया समर्थन,भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल को सुबोध राकेश ने दिया समर्थन दोनों एक मंच पर आकर प्रेसवार्ता
नगर पंचायत भगवानपुर का चुनाव दिलचस्प होने वाला है। करीब 14 साल बाद भाजपा नेता सुबोध राकेश ने भाजपा के प्रत्याशी रचित अग्रवाल से हाथ मिलाते हुए उनका अपने समर्थकों के साथ चुनावी कार्यालय पहुंचे और उनका समर्थन दिया है। दोनों के परिवार में लंबे अरसे से राजनीति दुश्मनी चली आ रही थी। रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता सुबोध राकेश ने अपने कई समर्थकों के साथ नगर पंचायत भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के पक्ष में तन मन से साथ खड़े रहने का वादा किया। उन्होंने बताया कि हम सभी संगठन के सिपाही हैं। संगठन के माध्यम से खड़े किए गए प्रत्याशी के पक्ष में काम करने का हम सभी का कर्तव्य है। पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने सुबोध राकेश और नगर पंचायत चुनाव प्रभारी जय भगवान सैनी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।