Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीBest Schools Honored at Mangalour Junior High School Practice Program

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर तीन विद्यालयों को बीईओ ने नवाजा

मंगलौर, संवाददाता। कस्बे के राजकीय बालिका जूनियर हाई स्कूल में आयोजित परख अभ्यास कार्यक्रम में गुरुवार को संकुल मंगलौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने प

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 26 Sep 2024 05:31 PM
share Share

कस्बे के राजकीय बालिका जूनियर हाई स्कूल में आयोजित परख अभ्यास कार्यक्रम में गुरुवार को संकुल मंगलौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर तीन विद्यालयों को बीईओ ने सम्मानित किया। विद्यालयों के प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह और मेडल देकर पुरस्कार किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नारसन मेराज अहमद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन, नंबर 11 और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन के प्रधानाध्यापकों सम्मानित किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने भविष्य में भी निरंतर इस प्रकार से कार्य करते रहने को कहा। इस कार्यक्रम का संचालन बीआरसी संदीप कुमार ने किया। मौके पर सीआरसी मंगलौर वसीम अहमद, सलीम अहमद, संदीप कुमार के अलावा दीपा शर्मा, सीमा वाधवा, संदीप शर्मा, तलत प्रवीण, नेमपाल, अमरीन, राजीव रंजन व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें