टीकाकरण के प्रति जागरूक किया

साथ ही हर माह की 5 तारीख को टीएचआर वितरण कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर वितरित करने को कहा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 5 May 2021 03:20 PM
share Share
Follow Us on

बुधवार को क्षेत्र के महमूदपुर एवं कलियर के आंगनवाड़ी केंद्रों का बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोविड वैक्सीनेशन को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने टीकाकरण हेतु जनसमुदाय को जागरूक किया। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के नियमित वजन को लेकर समय-समय पर मॉनिटरिंग करने व पोषण पर ध्यान देने के दिशा निर्देश आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए। साथ ही हर माह की 5 तारीख को टीएचआर वितरण कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कर वितरित करने को कहा गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रुड़की द्वतीय धर्मवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के आंगनबाड़ृी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन लगाने के प्रति जागरूक करते हुए लोगों के मन मे जो वैक्सीनेशन को लेकर आशकाएं थी उनको दूर करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया है। इस दौरान हिना सिद्दिकी, नरगिस सिद्दिकी, असमा रानी, शबनम, यासमीन, सलमा, अतिया जमाल, फौजिया, निगहत, इशरत जहां, सोनम, ज़ेबा, गजाला, नाजिया आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें