Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBareilly Nursery Delivery Youth Seeks Police Help for Outstanding Payment of 30 000

नर्सरी की बकाया रकम लेने रुड़की पहुंचे युवा

रुड़की। नर्सरी डिलीवरी की बकाया रकम लेने बरेली के युवा रुड़की कोतवाली पहुंचे और पुलिस से बकाया रकम दिलवाने की मांग कर लिखित तहरीर दी। रुड़की कोतवाली क

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 12 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on

नर्सरी डिलीवरी की बकाया रकम लेने बरेली के युवा रुड़की कोतवाली पहुंचे और पुलिस से बकाया रकम दिलवाने की मांग कर लिखित तहरीर दी। रुड़की कोतवाली को बरेली निवासी शालिनी और अरुण ने बताया कि वह बरेली में एक नर्सरी का काम करते हैं। जिनमें होटल, रेस्टोरेंट व घर को सजाने के लिए आकर्षक फूलों की बिक्री करते हैं। कुछ समय पूर्व उन्हें एक होटल के पास नर्सरी के फूल डिलीवर करने के लिए कॉल आया था। जिसके बाद उन्होंने करीब तीस हजार रुपये का दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल के पास एक जगह पर माल डिलीवर कर दिया था। आरोप है कि माल डिलीवरी के बाद उन्हें करीब बारह हजार रुपये ही मिल पाए। जबकि बाकी की रकम आज तक उन्हें नहीं मिली है। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामला लेनदेन का है। तहरीर पर जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति ने नर्सरी का सामान मंगवाने के बाद बकाया रकम नहीं दी है उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें