गंगनहर में डूबी छात्रा का तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग
बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। उसने कूदने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई। पुलिस और गोताखोर तीन दिनों से उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी...
सुसाइड नोट लिखकर गंगनहर में कूदी बीकॉम की छात्रा का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोर युवती की गंगनहर में तलाश कर रहे हैं। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम बचा हुआ है। रविवार की दोपहर को कोतवाली क्षेत्र के कुमराडी गांव निवासी एक छात्रा ने मंगलौर गंगनहर पुल से गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने गंगनहर में छलांग लगाने से पहले घर पर एक सुसाइड नोट लिखा था। सुसाइड नोट में छात्रा ने आग्रह किया था कि उसकी मौत के बाद उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाए। आत्महत्या करने से पहले छात्रा ने मोबाइल फोन गंगनहर किनारे रख दिया था। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल व दुपट्टा भी गंगनहर किनारे से बरामद किया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया था कि उसका घर में कई दिनों से कलेश चल रहा था। जिसको लेकर उसने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली।
आत्महत्या करने वाली युवती बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। गोताखोरों की टीम पिछले तीन दिनों से गंगनहर में छात्रा की तलाश कर रही है, लेकिन युवती का सुराग नहीं लग पाया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि छात्रा की गंगनहर में सरगर्मी से तलाश की जा रही है। अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।