झबरेड़ा में आसपा ने कार्यालय उद्घाटन किया
झबरेड़ा। कस्बा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पार्टी के पक्ष में
कस्बा में सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी का चुनाव कार्यालय खोला गया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि नगर पंचायत झबरेड़ा में लगातार सत्तर सालों से एक ही परिवार का राजतंत्र चल रहा है। प्रत्याशी जैनब अंसारी ने कहा कि कस्बा अभी भी मूलभूत सुविधाओं से बहुत दूर है। भाजपा और कांग्रेस ने लंबे समय से देश में राज किया है लेकिन विकास नहीं हो पाया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अहतशाम, सुशील पाटिल, सत्येंद्र, अशोक, सरफराज अंसारी, रामपाल, अमरीश, कपिल, राजन कुमार, वंश धारीवाल, अमित जहांगीर, इनाम अंसारी, अंजेश कुमार, विवेक कुमार और रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।