बीएससी में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र अर्जुन का स्वागत
धनौरी, संवाददाता। श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से बीएससी परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने पर छात्र अर्जुन का हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से बीएससी परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने पर छात्र अर्जुन का हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में सोमवार को स्वागत किया गया। कॉलेज के जंतु विज्ञान विभाग में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी। वर्ष 2023 की बीएससी परीक्षा में हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी के छात्र अर्जुन ने सर्वाधिक अंक हासिल किया है। इसके लिए अर्जुन को विश्वविद्यालय की ओर से गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि यह केवल एक छात्र का सम्मान नहीं है बल्कि पूरी संस्था का सम्मान है। अर्जुन संस्था के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।