Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsAnnual Urs of Hazrat Khwaja Gharib Nawaz Pilgrimage from Pirana Kalyar to Ajmer Sharif

अजमेर शरीफ को रवाना हुआ छड़ी मुबारक का जत्था

कलियर,संवाददाता। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए सोमवार को पिरान कलियर से अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक का जत्था

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 9 Dec 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए सोमवार को पिरान कलियर से अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था 24 दिन तक पैदल यात्रा करने के बाद अजमेर शरीफ पहुंचेगा। खादिमों की मौजूदगी में छड़ी और झंडे को बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की रस्म अदा की जाएगी। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी दरगाह बाबा गरीब शाह, दरगाह साबिर पाक के रफाई चौक, लंगर खाना आदि जगहों से मुदस्सिर साबरी, बाबा हैदर शाह और इनायत अली शाह की अगुवाई में छड़ी मुबारक का जत्था पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक से रवाना हो गया है। छड़ी मुबारक का यह जत्था पिरान कलियर से दिल्ली हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन की दरगाह पर पहुंचेगा। जहां देश के अन्य स्थानों से आई छड़ी मुबारक के सभी जत्थे संयुक्त रूप से अजमेर शरीफ के लिए रवाना होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें