Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीAnnual Sports Competition Organized by Retired Employees Sports Club in Roorkee

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सेवानिवृत कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईटी के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग ल

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 28 Sep 2024 03:42 PM
share Share

सेवानिवृत्त कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब रुड़की द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आईआईटी के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। आईआईटी परिसर स्थित सुभाष चंद्र बोस मैदान में आयोजित प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष डॉ. नागेन्द्र कुमार ने विशिष्ट अतिथियों के साथ किया। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा हमें स्वस्थ रखने के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। विशिष्ट अतिथि क्रीड़ा अधिकारी आईआईटी डा. आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि खेलने के लिए उम्र नहीं जज्बा होना चाहिए। पांडेय ने खेल विषय में की गई पीएचडी के अनुभव भी खिलाड़ियों के साथ साझा किए। संयुक्त रजिस्टार संजीव जैंथ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में खेल आगे बढ़ने का जज्बा पैदा करता है। विशिष्ट अतिथि अचीवर्स स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक राजकुमार सिंधु ने खेल आयोजन के लिए समिति का आभार जताया।‌ क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने कई दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन मानपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कोच दलजीत सिंह, शिवकुमार सिंह, सेठपाल सिंह, अशोक, सीताराम शर्मा, विजयपाल, प्रकाश, रवि मोहन, सागर गर्ग, लेखराज, प्रदीप सिंह, वरुण त्यागी, अरविंद कपिल, त्रिलोक रावत, राजीव हुड्डा, रजत सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें