धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उत्तराखंड तकनीकी विश्व विद्यालय कुलसचिव डॉ. अनीता रावत, स्कूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 15 Feb 2020 04:50 PM
share Share

ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत, उत्तराखंड तकनीक विश्व विद्यालय कुलसचिव डॉ. अनीता रावत, स्कूल प्रबंधन समिति इजीनियर निखिल पंत, प्रदीप चौधरी, डॉ. शालिनी जोशी पंत और प्रिंसिपल एसके दहिया के साथ दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन में संस्कार में ऊंचाइयां और उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने प्रबंधन को ग्रामीण क्षेत्र में स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बहुत बधाई दी। निदेशक निखिल पंत ने स्कूल के विजन और लक्ष्य बताए। बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद और अतिरिक्त एक्टीविटी में संतुलित समय दें तो उनका चहुंमुखी विकास हो सकता है। कार्यक्रम में बालिकाओं ने एक्रोबैट का प्रदर्शन किया और फिट इंडिया का संदेश दिया। विशेष रूप से फनी डांस, लेजी डांस, पर्यावरण बदलाव पर स्किट, प्लास्टिक से छुटकारा, सर्जिकल स्ट्राइक पर स्किट, इनक्रेडिबल इंडिया पर माइम और वंदे मातरम, देश भक्ति डांस प्रोग्राम छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए। मौके पर प्रिंसिपल एसके दहिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में प्रदीप चौधरी ने धन्यवाद दिया। इस मौके पर सतीश चौधरी, पंकज मेहरवाल, शिक्षा कुमारी, मोनिका त्यागी, मेघा मित्तल, सोनिया शर्मा, अर्चना त्यागी, कार्तिक त्यागी, वीरेंद्र रावत, अनुराधा संजय वर्मा, महावीर, दीपक त्यागी, नरेश राणा, विवेक त्यागी, स्नेह दीप कौर, पारस दीप आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें