घर-घर जाकर सर्वे करवाएगा प्रशासन
आशा और एएनएम घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की संख्या, गांव में कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की संख्या, किसी भी कारण...
आशा और एएनएम घर-घर जाकर सर्वे करेंगी। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की संख्या, गांव में कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों की संख्या, किसी भी कारण से हुई मौत का रिकार्ड रखा जाएगा। जेएम ने दौलतपुर सेंटर का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
शहर के साथ ही गांवों में भी कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। प्रशासन की ओर से पहले ही गांवों में क्वारंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई है। जिले के 306 ग्राम सभाओं में 460 क्वारंटाइन सेंटर बने हैं। सेंटर स्कूल, पंचायत भवन में बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रशासन अब गांवों में घर-घर सर्वे करवाएगा। आशा और एएनएम सर्वें करेंगी। हर दिन की सूचना तैयार की जाएगी। इसमें क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या, गांव में कितने लोगों को टैबलेट मिली,कितनों में कोविड के लक्षण पाए गए, किसी भी कारण से गांव में कितने लोगों की मौत हुई, होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या और उन्हें मेडिकल किट मिली या नहीं इसका रिकार्ड लिया जाएगा। मंगलवार को जेएम नमामि बंसल ने दौलतपुर केंद्र का निरीक्षण किया। जेएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र के सभी गांवों में घर-घर जाकर सर्वे होगा। बताया कि इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।