प्रशासन ने सड़क पर भरे गंदे पानी को निकलवाया
कुछ समय से तालाब भर जाने से पानी सड़क पर भर गया। इसी तालाब के पास सड़क पर मिटटी व ईंट डालकर कुछ लोगों ने पानी...
झबरेड़ा-शीतलपुर मार्ग पर कस्बा झबरेड़ा से निकलकर सड़क मार्ग पर भरे गंदे पानी को एएसडीएम ने जेसीबी लगवाकर निकलवाया।
झबरेडा-शीतलपुर मार्ग पर कस्बे से निकलने वाला पानी एक तालाब में जाता था। कुछ समय से तालाब भर जाने से पानी सड़क पर भर गया। इसी तालाब के पास सड़क पर मिटटी व ईंट डालकर कुछ लोगों ने पानी आगे जाने से रोका है। सड़क पार के दोनों ओर खेतों में यह पानी न भरे दोनों ओर के किसानों द्वारा भी सड़क किनारे मिट्टी लगा दी गई थी। इससे पूरा पानी तालाब के साथ सड़क पर आ गया था। शीतलपुर के ग्रामीणों, कस्बेवासियों द्वारा कई बार प्रशासन से सड़क में पानी से निजात दिलाने की मांग की थी। एएसडीएम पूरण सिंह राणा, कानूनगो, लेखपाल, पुलिस और नगर पंचायत झबरेडा अधिशासी अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मंगवाकर मिटटी को हटाकर पानी निकलवाया। एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि तालाब के पास कुछ पट्टे कटे हुए हैं इन्हें निरस्त किया जाएगा। तालाब का पानी निकालकर तालाब को गहरा किया जाएगा। पुलिस को आदेश दिया गया कि कोई भी पानी अवरूद्ध न करें। पानी अवरूद्ध करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।