Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीAditya Kaushik Files Complaint Against Stone Crusher Owner for Security Refund

25 लाख न लौटाने पर स्टोन क्रशर मालिक पर केस

ज्वालापुर के आदित्य कौशिक ने सीओ लक्सर से मिलकर बताया कि सितंबर 2023 में उन्होंने भोगपुर के स्टोन क्रशर को 7 लाख रुपये प्रतिमाह किराए पर लिया था। मालिक को 25 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर दिए थे, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 11 Nov 2024 04:24 PM
share Share

ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान निवासी आदित्य कौशिक पुत्र दिनेश कौशिक ने सीओ लक्सर से मिलकर बताया कि सितंबर 2023 में उन्होंने भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रशर उसके मालिक सतीश बंसल 7 लाख रुपये प्रतिमाह के किराए पर लिया था। उन्होंने सिक्योरिटी के तौर पर 25 लाख रुपये भी मालिक को दिए थे, जो एक साल का अनुबंध पूरा होने पर वापस लौटाए जाने थे। बताया कि उन्होंने हर महीने किराया अदा किया है। अब मलिक ने किसी दूसरे को स्टोन क्रशर किराए पर दे दिया है। मगर, उसकी सिक्योरिटी के 25 लाख रुपये वापस नहीं लौटा रहा है। सीओ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने क्रशर स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें