Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीAccused of drinking and drinking poisonous liquor

जहरीली शराब पिलाकर मारने का आरोप

घर आने पर जब उनके पिता ही हालत खराब होने लगी तो उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कपिल कुमार का आरोप है कि उसके पिता को जहरीली शराब पिलाई गई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 29 May 2020 06:24 PM
share Share

रुड़की के पूर्व प्रमुख कपिल कुमार निवासी नगला कुबड़ा ने गांव के दो लोगों पर उनके पिता को जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि जहरीली शराब के कारण ही 23 मई को उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

नगला कुबड़ा निवासी कपिल कुमार ने झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता इकबालपुर शुगर मिल में कार्यरत थे। विगत 23 मई को गांव के ही दो लोगों ने उसके पिता बाबूराम को जहरीली शराब पिलाई। घर आने पर जब उनके पिता ही हालत खराब होने लगी तो उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कपिल कुमार का आरोप है कि उसके पिता को जहरीली शराब पिलाई गई थी। जिसके कारण उनकी मौत हुई है। पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ रविंद्रशाह का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें