जहरीली शराब पिलाकर मारने का आरोप
घर आने पर जब उनके पिता ही हालत खराब होने लगी तो उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कपिल कुमार का आरोप है कि उसके पिता को जहरीली शराब पिलाई गई थी।...
रुड़की के पूर्व प्रमुख कपिल कुमार निवासी नगला कुबड़ा ने गांव के दो लोगों पर उनके पिता को जहरीली शराब पिलाने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि जहरीली शराब के कारण ही 23 मई को उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
नगला कुबड़ा निवासी कपिल कुमार ने झबरेड़ा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता इकबालपुर शुगर मिल में कार्यरत थे। विगत 23 मई को गांव के ही दो लोगों ने उसके पिता बाबूराम को जहरीली शराब पिलाई। घर आने पर जब उनके पिता ही हालत खराब होने लगी तो उन्हें रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कपिल कुमार का आरोप है कि उसके पिता को जहरीली शराब पिलाई गई थी। जिसके कारण उनकी मौत हुई है। पीड़ित ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसओ रविंद्रशाह का कहना है कि तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।