पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा आनिया रही प्रथम
जबकि निकुंज दूसरे स्थान पर रहे। कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल खुलने पर इन्हें पुरस्कार देने की बात कही। प्रतियोगिता में साक्षी, पूनम, स्नेहा, मांगी, आशु,...
खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। प्राधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने मजदूर दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि यह दिन पूरी दुनिया के मजदूरों के लिए समर्पित है। इस दिन मजदूरों को उनके हक हुकूक के प्रति जागरूक किया जाता है। उप प्रधानाचार्य सुरेशचंद कवटियाल ने भी उपयोगी जानकारी दी। इसके बाद मजदूरों के अधिकारों पर बच्चों की ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में आनिया ने सबसे आकर्षक पोस्टर बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि निकुंज दूसरे स्थान पर रहे। कॉलेज प्रबंधन ने स्कूल खुलने पर इन्हें पुरस्कार देने की बात कही। प्रतियोगिता में साक्षी, पूनम, स्नेहा, मांगी, आशु, ममता ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।