स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से साढ़े तीन ग्राम स्मैक बरामद...
कोतवाली पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से साढ़े तीन ग्राम स्मैक बरामद हुई।
मुखबिर ने कोतवाल प्रदीप चौहान को सूचना दी कि लादपुर खुर्द का युवक स्मैक का कारोबार कर रहा है। देररात वह स्मैक लेकर गांव आने वाला है। कोतवाल ने दारोगा संजय रावत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम रात को लादपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पर निगरानी कर रही थी। इस दौरान टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोक लिया और पूछताछ की लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस को शक हुआ तो उसने युवक की तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से कुल 3.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने उसे हिरासत मे ले लिया और कोतवाली ले आई। बाद में दारोगा संजय रावत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ़्तार करने के साथ ही बरामद स्मैक भी सील कर दी। कोतवाल चौहान ने बताया कि सोमवार सुबह आरोपी युवक शहजाद उर्फ काला पुत्र शहीद निवासी लादपुर खुर्द को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।