रुड़की में आए कोरोना के 99 नए मामले
रुड़की में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रुड़की और आसपास क्षेत्र में नए 99 मरीज मिले। आईआईटी रुड़की में सत्रह छात्रों की रिपोर्ट...
रुड़की में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रुड़की और आसपास क्षेत्र में नए 99 मरीज मिले। आईआईटी रुड़की में सत्रह छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
कोरोना की नई लहर में रोज मामले बढ़ रहे हैं। रुड़की और आसपास भी रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को रुड़की में कोरोना के 51 मामले सामने आए थे। गुरुवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार अकेले रुड़की में 90 मामले सामने आए हैं। इसमें 74 आरटीपीसीआर, सोलह एंटीजन में पॉजिटिव आए हैं। लक्सर में चार और भगवानपुर में नौ मामले सामने आए। आईआईटी रुड़की के परिसर में भी कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। गुरुवार को आयी स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार आईआईटी में 17 नए मामले सामने आए हैं। आईआईटी में संक्रमितों की संख्या सौ पार कर गई है। यहां पांच हास्टल पहले ही सील किए गए हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस,नंद विहार, सोलानीपुरम, खंजरपुर, मथुरा विहार, न्यू भारत कॉलोनी, रुड़की केंट, सुभाष नगर, गोविंद नगर,शफीपुर, शिवाजी कॉलोनी, ओम विहार कॉलोनी आदि में भी मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के प्राइमरी कांट्रेक्ट में आने वालों की सूची तैयार कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।