खानपुर में 45 प्लस वालों को चार जगह लगे टीके
खानपुर में वैक्सीन मिलने के बाद 45 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण रविवार से शुरू हो गया। लक्सर सीएचसी को भी वैक्सीन मिल गई...
खानपुर में वैक्सीन मिलने के बाद 45 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण रविवार से शुरू हो गया। लक्सर सीएचसी को भी वैक्सीन मिल गई है। यहां सोमवार से 15 सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू करने की तैयारी है। दोनों जगह एक हफ्ते से वैक्सीन की कमी के कारण बुजुर्गों को टीके नहीं लग रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग 18 से 45 साल व 45 प्लस वाले लोगों के लिए अलग-अलग वैक्सीन दे रहा है। लक्सर, खानपुर दोनों जगह 45 प्लस वालों के लिए मिली वैक्सीन करीब एक सप्ताह पहले समाप्त हो गई थी। लिहाजा पूरे तहसील बुजुर्गों के टीकाकरण की सारी सेशन साइट बंद थी। अब 45 से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन मिल गई है। सीएचसी खानपुर के अधीक्षक डॉ. विनित कुमार ने बताया कि 45 प्लस की 500 डोज मिली हैं। इनके मिलते ही पर रविवार को खानपुर मिनि स्टेडियम के अलावा चंदपुरी कलां, ब्राहमणवाला, मिर्जापुर में टीकाकरण कराया गया है। उधर, लक्सर के बीपीएम आशीष शर्मा ने बताया कि जिले से बुजुर्गों के लिए 1200 डोज आई हैं। सोमवार से लकसर में नगरपालिका, बीआरसी के अलावा लकसर गांव, बहादरपुर खादर, सेठपुर, सीधड़ू, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, ऐथल, रायसी, भोगपुर, दरगाहपुर, खेड़ी कलां, जैतपुर, ढाढेकी स्कूल व पीएचसी भिक्कमपुर में सेशन साइट पर टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर ली गई है।
18 से 45 साल वालों का टीकाकरण बंद
वैक्सीन मिलने पर जहां 45 प्लस वालों का टीकाकरण शुरू हो रहा है, वहीं 18 से 45 साल वालों के लिए वैक्सीन खत्म हो गई है। खानपुर में दो दिन पहले ही इनकी वैक्सीन समाप्त हो गई थी। लक्सर में भी रविवार को इनकी 160 डोज थी। दोपहर तक सेशन साइट पर ये भी खत्म हो गई। लिहाजा यहां भी सोमवार से टीके नहीं लगेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।