बार्डर पर 400 लोगों को हुई कोरोना जांच
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने और हरिद्वार में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए झबरेड़ा बार्डर पर बाहर से आने वालों की जांच बढ़ा दी गई है। जहां डाक्टरों...
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने और हरिद्वार में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए झबरेड़ा बार्डर पर बाहर से आने वालों की जांच बढ़ा दी गई है। जहां डाक्टरों की टीम जांच में जुटी है। वहीं, लोग पुलिस से उलझ भी रहे हैं।
झबरेड़ा-सहारनपुर मार्ग पर गांव बीरपुर में उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश बार्डर पर सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों में सवार यात्रियों की जांच की जा रही है। बीरपुर बार्डर के अलावा झबरेड़ा जाटोल मार्ग बार्डर और लखनौता देवबंद मार्ग पर गांव गोकलपुर के पास कोरोना सैंपल जांच बढ़ा दी गई है। नारसन सीएचसी के डॉ. उस्मान ने बताया कि सभी बार्डर पर डाक्टरो की टीम जांच कर रही है। बीरपुर व गोकुलपुर के पास बार्डर पर 400 लोगों की जांच की गई है। जांच कराने को लेकर कई लोग पुलिस से उलझ रहे हैं। पुलिस उन्हें नियमों का हवाला दे रही है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि बार्डर पर 24 घंटे पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।