रुड़की में 173 नए मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी कोरोना मरीजों की सूची में सोमवार के मुकाबले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को रुड़की में कोरोना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 18 May 2021 10:50 PM
share Share

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी कोरोना मरीजों की सूची में सोमवार के मुकाबले मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। मंगलवार को रुड़की में कोरोना के मरीजों की संख्या 173 रही। जो कि सोमवार की कोरोना मरीजों की संख्या से 18 अधिक है। भगवानपुर 23, नारसन 23, लक्सर 26 और खानपुर 11 कोरोना मरीज मिले हैं। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ.संजय कंसल ने बताया कि रुड़की में कोरोना के 173 नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि मालवीय चौक,आईआईटी, मिलाप नगर, मकतूलपुरी, प्रीत विहार, आजाद नगर, चावमंडी, पश्चिमी अंबर तालाब, अशोक नगर, सिविल लाइंस, रामनगर, सलेमपुर राजपुताना, सुभाष नगर, मोहनपुरा, शाकुंभरी एंक्लेव, इंद्र विहार, सरस्वती विहार, गणेशपुर, शेखपुरी, डबल फाटक, मेहवड़ कला, खंजरपुर आदि अन्य क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमएस ने बताया कि सभी मरीजों से संपर्क किया जा रहा है। सभी मरीजों को कोविड मानकों के अनुरुप आइसोलेट किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें