Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki News16-Year-Old Girl Abducted by Youths During Wedding Ceremony in Bhakton Wali Village

शादी समारोह से किशोरी को उठा ले गया युवक

झबरेड़ा, संवाददाता। ग्राम भक्तों वाली में अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में आई 16 वर्षीय किशोरी को कार सवार कुछ युवक उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए। य

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 1 March 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह से किशोरी को उठा ले गया युवक

ग्राम भक्तों वाली में अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में आई 16 वर्षीय किशोरी को कार सवार कुछ युवक उठाकर अपने साथ लेकर फरार हो गए। यह घटना शुक्रवार रात की है। नाबालिग के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय बहन ग्राम भक्तों वाली में एक विवाह में अपनी बुआ के यहां आई थी। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अमन कुमार निवासी ग्राम फेरूपुर हरिद्वार अपने कुछ साथियों के साथ कार से आया और उसकी बहन को उठाकर ले गया है। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उक्त के खिलाफ इसी नाबालिग को लेकर पूर्व में भी थाने में पोक्सो के तहत मुकदमा दर्ज है। इस समय अमन जमानत पर बाहर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने का हर संभव प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें