सत्यापन नहीं कराने पर 15 मकान मालिकों पर जुर्माना ठोका

अभियान में 15 मकान मालिकों के यहां बिना सत्यापन के किराएदार रहते मिले। पुलिस ने मकान मालिकों पर डेढ़ लाख रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 20 Feb 2021 04:00 PM
share Share

कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान में 15 मकान मालिकों के यहां बिना सत्यापन के किराएदार रहते मिले। पुलिस ने इन मकान मालिकों पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस का कहना है कि अन्य क्षेत्रों में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।

कुंभ में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने और संदिग्धों की गतिविधियों की रोकथाम के मद्देनजर उच्चाधिकारियों ने सत्यापन अभियान के निर्देश दिए। जिसके तहत शनिवार को झबरेड़ा, मंगलौर और रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम सत्यापन के लिए निकली। सुबह सवेरे ही पुलिस ने बंघेड़ी महावतपुर के ग्रामीणों के दरवाजे खटखटाने शुरू कर दिए। अलसुबह ही भारी तादात में पुलिस बल को देखकर लोग चौंक गए। पुलिस ने उन्हें बताया कि सत्यापन अभियान के लिए वह गांव में आए हैं। डोर टू डोर जाकर पुलिस ने मकान मालिकों से सत्यापन के कागजात मांगे। इस बीच 15 मकान मालिकों के यहां बिना सत्यापन के किराएदार रहते मिले। पुलिस ने ऐसे मकान मालिकों को जमकर फटकार लगाई और जुर्माना ठोका। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कई लोगों ने इसका विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने नियम कायदे बताए तो विरोध करने वाले लोगों के तेवर ढीले हो गए। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि झबरेड़ा, मंगलौर और रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने बंघेड़ी महावतपुर गांव में कुंभ की सुरक्षा के मद्देनजर सत्यापन अभियान चलाया। अभियान में 15 मकान मालिकों के यहां किराएदार बिना सत्यापन के रहते मिले। जिन पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें