Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki News11-Year-Old Girl Harassed in Village Three Accused Arrested under POCSO Act

किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने पर तीन पर मुकदमा

मंगलौर, संवाददाता। क्षेत्र में तीन युवकों ने रास्ते से गुजर रही एक 11 वर्षीय किशोरी को रोककर उससे अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 10 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 11 वर्षीय पुत्री गुरुवार की शाम को अपने घर से पड़ोसियों के घर जा रही थी। रास्ते में पहले से ही घात लगाए बैठे तीन आरोपियों ने उसे रोक लिया और अश्लील हरकतें शुरू कर दी। आरोपियों ने किशोरी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। भीड़ बढ़ते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। किशोरी ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद किए गए आरिफ, फिरोज और मेहताब निवासी ग्राम लहबोली के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें