Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki News10-Year-Old Boy Missing in Bhogpur Found Safe by Police

बच्चा मिलने पर परिजनों की आंखे नम खाकी को किया सलाम

सुल्तानपुर, संवाददाता। कुलदीप का 10 साल का बेटा विशु भोगपुर में अपनी बुआ के घर ही रहता है। वह भोगपुर के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। गुरुव

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 22 Nov 2024 04:22 PM
share Share
Follow Us on

भोगपुर में बुआ के घर रह रहा दस वर्षीय बच्चा अचानक से लापता हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तलाश कर डेढ़-दो घंटे बाद ही बच्चे को नजदीक के गांव से बरामद कर लिया। बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है। लक्सर की भिक्कमपुर चौकी के भोगपुर गांव निवासी विशाल सैनी पुत्र कुंवरपाल के मामा कुलदीप सहारनपुर के बिहारीगढ़ कस्बे में रहते हैं। कुलदीप का 10 साल का बेटा विशु भोगपुर में अपनी बुआ के घर ही रहता है। वह भोगपुर के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है। गुरुवार को बुआ के परिवार के बच्चों से किसी बात पर विशु की कहासुनी हो गई थी। इसके बाद में वह स्कूल चला गया था। दोपहर बाद स्कूल की छुट्टी होने पर भी विशु घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। स्कूल से पता करने पर जानकारी मिली कि वह रोज की तरह छुट्टी होते ही घर की ओर चला गया था। इसके बाद परिजनों ने उसको रास्ते में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला। इस पर उन्होंने चौकी पुलिस को सूचना दी। इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, सिपाही संजय पंवार, विनय थपलियाल, अमित रावत और विरेंद्र के साथ तुरंत बच्चे की खोज में लग गए। पुलिस ने करीब डेढ़-दो घंटे बाद ही रामपुर रायघटी गांव निवासी रामचंद के पास से बच्चे को बरामद कर लिया। रामचंद ने पुलिस को बताया कि स्कूल ड्रेस में बच्चे को देखकर उसे संदेह हुआ था। पूछने पर बच्चे ने बिहारीगढ़ जाने की बात बताई। इस पर वह खुद बच्चे को लेकर पुलिस चौकी आ रहे थे। एसएसआई लक्सर मनोज गैरोला ने बताया कि बरामदगी के बाद बच्चे को सकुशल उसके परिवार के लोगों को सौंप दिया गया है। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद भी कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें